जौनपुर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद

जौनपुर । जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक युवक पर गोलियां चला दी । इस घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उसके ऊपर गोलियां दागने वाले कौन थे इसकी जांच पुलिस कर रही है ।

बताते चले कि सुशील नामक युवक मीरगंज से अपनी वैगनआर कार से बंधवा बाजार की तरफ जा रहे थे जैसे ही सुशील ने बंधवा मोड़ को पार किया और कुछ दूर पहुचा ही था कि तभी मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश उसके कार के पास पहुचे और उसपर गोलियां दागने लगे । इस घटना में सुशील बुरी तरह से जख्मी हो गया उसे उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मछलीशहर क्षेत्राधिकारी गिरेन्द्र कुमार सिंह ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि सुशील पर गोलियां दागने के बाद बदमाश वापस भाग गए फिलहाल अभी तक यह पता नही चल पाया है कि बदमाशों ने सुशील पर गोलियां क्यो दागी है वे कौन थे इसकी छानबीन की जा रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट