भिवंडी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले जिला सूचना कार्यालय द्वारा सम्मानित

भिवंडी। भिवंडी लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रशासन एवं नागरिकों के बीच चुनाव सबंधित प्रत्येक सूचनाओं के आदान - प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पालिका के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले को जिला माहिती अधिकारी मनोज सनाप ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया है। लोकसभा चुनाव के दौरान मीडिया प्रबंधन, चुनाव सूचना रिपोर्ट, प्रेस कॉन्फ्रेंस, दैनिक बुलेटिन तैयार करना, प्रसारण मीडिया के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नियंत्रण, दैनिक रिपोर्ट तैयार करने और अन्य सौंपे गए कार्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। तदुपरांत उन्हें प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट