लाउडस्पीकर के माध्यम से जर्जर इमारतों में रहने वाले लोगों को इमारत खाली करने के लिए जन जागरूकता
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 10, 2024
- 385 views
भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका प्रशासन ने 1311 इमारतों को खतरनाक घोषित किया है। जिसमें से 287 इमारतें अति खतरनाक है। इन इमारतों में आज भी हजारों कुटुंब रहते हैं। जिसके कारण बरसात में जीलानी बिल्डिंग हादसे की पुनरावृत्ति होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने खतरनाक इमारतों के पानी व बिजली कनेक्शन खंडित कर इमारत को मनुष्य विहीन करने के लिए सभी प्रभाग अधिकारियों को निर्देश जारी किये है। प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत सहायक आयुक्त सुनील भोईर व बीट निरीक्षक अमोल वारगडे ने आपातकालीन विभाग,शहर विकास विभाग व आयुक्त को कुल 263 खतरनाक होनी की यादी सौंपी है। जिसमें सी -1 श्रेणी की 74 इमारतें अति खतरनाक है। इसके आलावा सी -2 अ श्रेणी की 199 इमारतें, सी-2 बी श्रेणी की 89 और सी -3 श्रेणी की एक इमारत का समावेश है। इसके साथ इस प्रभाग सीमा अंर्तगत पहाड़ी क्षेत्रों में हजारों की संख्या में मकान बने हुए है। सहायक आयुक्त सुनिल भोईर के मार्गदर्शन में बीट निरीक्षक अमोल वारगडे ने पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा प्रभाग के विभिन्न रहिवासी परिसर में लाउडस्पीकर के माध्यम से इमारतों में रहने वालों को तत्काल ऐसी इमारतों को खाली करने के लिए जन जागरूकता की जा रही है।
रिपोर्टर