
भिवंडी में पावरलूम मजदूर की गला रेत कर निर्मम हत्या; साक्ष्य नष्ट करने हेतु अज्ञात हत्यारे ने शव जलाया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 03, 2018
- 486 views
भिवंडी ।। भिवंडी में एक पावरलूम मजदूर की अज्ञात हत्यारे ने धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या करने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना भिवंडी के बहत्तर गाला क्षेत्र में विनी डाईंग कंपनी के समीप एक आधे अधूरे बांधकाम किए गए इमारत के टेरेसपर घटित हुई है।सनसनीखेज बात यह है कि शिनाख्त न हो इसलिए मृतदेह को जला दिया था जो आधी जली अवस्था में मिली है जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया है।मृतक संतराम जयस्वाल (४२, निवासी .बालाजीनगर ) के बड़े भाई ने भोईवाडा पुलिस स्टेशन में अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है। भोईवाडा पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है।गौरतलब है कि भिवंडी शहर में आपराधिक मामले में हो रही वृद्धि पर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है जिससे चोरी , घरफोडी , हत्या ,छिनैती, महिलाओं पर अत्याचार आदि विविध आपराधिक घटनाएं शहर में सभी पुलिस स्टेशन में लगभग प्रतिदिन घटना घटित हो रही हैं। इस तरह की घटना शनिवार की रात ९ बजे के समय मृत संतराम का मृतदेह बहत्तर गाला क्षेत्र में विनी डाईंग कंपनी के सामने एक अधूरे बांधकाम किए गए इमारत के टेरेसपर मिली है। अज्ञात हत्यारे ने उस पर अचानक धारदार हथियार से सपासप वार प्राणघातक हमला कर दिया जिसमें मृत संतराम का गला रेत दिया और उसी अवस्था में टेरेसपर वह पडा था।तथा अज्ञात हत्यारा घटनास्थल से फरार हो गया है।उक्त घटना की जानकारी मिलते ही भिवंडी पुलिस परिमंडल के पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, भोईवाडा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भिसे पथक सहित घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा करके संतराम का मृतदेह पोस्ट मार्टम हेतु स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में रवाना कर दिया है।उक्त हत्या प्रकरण में मृतक के बड़े भाई पंचराम जयस्वाल (४५) की फरियाद पर अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संजय पुजारी कर रहे हैं।
रिपोर्टर