खबर की असर ने लाई रंग

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 


कैमूर प्रखंड क्षेत्र के सावठ पंचायत के ग्राम दहियाव में शिव मंदिर पर बने चबूतरे के छतिग्रस्त हो जाने की खबर को प्रमुखता से संवाददाता के द्वारा उठाए जाने के बाद प्रशासन की नींद खुली और पूरे चबूतरे का नव निर्माण कर पुनः उसे अस्तित्व में लाया गया। बता दें कि 1 साल भी नहीं हुआ था की शिव मंदिर पर दुर्गावती प्रखंड के प्रमुख श्याम गुप्ता के द्वारा चबूतरे के निर्माण के लिए राशि का आवंटन किया गया था लेकिन वह चबूतरा अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जब खबर को प्रमुखता से उठाया गया तो श्याम प्रसाद गुप्ता सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रिचा मिश्रा के द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया और ठेकेदार को तलब किया गया इसके बाद ठेकेदार ने पुनः उसी राशि में चबूतरे का निर्माण कर जनता को सुपुर्द कर दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट