जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नदी व घाट पर चलाया सफाई अभियान
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 12, 2024
- 500 views
तलेन । जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल को संग्रहण करने हेतु जल स्त्रोत का रखरखाव एवं साफ सफाई कार्य संपूर्ण प्रदेश में जारी है, इस तारतम्य में नगर परिषद् तलेन द्वारा उगल नदी के छोटा घाट एवं छिपा घाट की साफ सफाई कराइ गई साथ ही घाट को आकर्षक रगों से सुन्दरता भी दी गई, इस अवसर पर अरुण यादव, उपाध्यक्ष प्रतिनधि विनोद यादव, पार्षद पप्पू सिंह अहिरवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सिंह ठाकुर, मो. जावेद अंसारी, राजेश डोडिया, राजकुमार शर्मा, लइक पठान, नगर परिषद् कर्मचारी सहित आम नागरिक उपस्थित रहे
रिपोर्टर