बाल मजदूरी कराने ले जा रहे 02 तस्कर छः बच्चों संग गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार रोहतास 

रोहतास--वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू  जेथिन बी राज के निर्देशानुसार निरीक्षक प्रभारी सासाराम संजीव कुमार तथा बीबीए को ऑर्डिनेटर देशराज सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक डी एस राणावत ,प्रधान आरक्षी शशि कुमार, प्रधान आरक्षी भुवनेश्वर राय तथा बीबीए सदस्या  चंदा गुप्ता सहायक परियोजना अधिकारी, सभी साथ मिलकर सासाराम रेलवे स्टेशन पर आपरेशन आहट के तहत विशेष निगरानी/चेंकिंग करने के दौरान गाड़ी सं0-12987 अप (सियालदह -अजमेर एक्स0 ) सासाराम रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-02 पर आगमन पर सामान्य कोच को चेक करने पर 06 नाबालिक बच्चों को बाल मजदूरी करवाने ले जाते दो ट्रैफिकर को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पुछताछ करने पर *ट्रैफिकर* जितेन्द्र कुमार,उम्र-19 वर्ष,पुत्र श्री अजीत मांझी,निवासी ग्राम कोसला बागी, थाना-नरहीगंज,जिला-नवादा (बिहार) के द्वारा बताया गया कि उक्त 04 बच्चों  को बाल मजदुरी हेतु अजमेर उक्त गाड़ी से गया से अजमेर की यात्रा सामान्य टिकट  लेकर जा रहा था साथ ही  दुसरा व्यक्ति *ट्रैफिकर* गोरे लाल,उम्र-20 वर्ष, पुत्र-उदल राजवंशी, निवासी-राजा बिगहा, थाना- नरहट, जिला-नवादा (बिहार) जो 02 नाबालिग बच्चों  को बाल मजदूरी हेतु जयपुर उक्त गाड़ी से तिलैया से जयपुर की यात्रा लेकर जा रहा था।बाद सभी बच्चों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि जितेन्द्र कुमार पता उपरोक्त 04 बच्चों  को अजमेर में नमक फैक्ट्री मे काम करवाने के लिये अपने खर्चे पर लेकर जा रहा था। उसके बदले बच्चों को प्रतिमाह 12000/-रुपये दिया जायेगा। दूसरे व्यक्ति गोरेलाल पता उपरोक्त 02 बच्चों भरत राजवंशी को जयपुर में काजू पैकिंग का काम करवाने के लिये लेकर जा रहा था जिससे एक बंद कमरे में 12 घंटे काजू पैकिंग का काम करवाया जाता। उसके बदले प्रति माह 10,000/-रुपये दिया जायेगा । बाद सभी बच्चों को परिजनों को सुपुर्दगी हेतु चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 पर सूचित किया गया। सूचना पर चाईल्ड हेल्प लाईन सासाराम के केश वर्कर आकाश कुमार साथ परामर्शी प्रीतम कुमारी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम पर आये जिन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु 06 नाबलिग बच्चों को सही सलामत सुपुर्द किया गया। बाद मामला बाल तस्करी/मजदूरी का पाकर चाईल्ड ट्रैफ्किर जितेन्द्र कुमार तथा गोरेलाल पता उपरोक्त को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु प्राथमिकी सहित रेल थाना-सासाराम को सुपुर्द किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट