
छत से गिरने के कारण एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 13, 2024
- 164 views
संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट
रामगढ़(कैमूर)- थाना क्षेत्र स्थित सिझूआ गांव निवासी सोना यादव पिता, श्री सिपाही यादव नींद में छत से गिरने के कारण घायल हो गए। दरअसल बीती रात लगभग 12:00 बजे करीब सोना यादव जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष है, अपने छत से नींद के दौरान चलते हुए गिर पड़े और गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोट लग गई । जानकारी मिलते ही परिजनों द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के क्रम में पता चला कि दाहिने पैर के हड्डी टूट गई है, इलाज प्रारंभ है।
रिपोर्टर