युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज

तलेन । तलेन थाना अंतर्गत जंगी बड़ निवासी 19 वर्षीय युवती ने थाना शुजालपुर मंडी में अपने पिता करण सिंह वर्मा के साथ थाना जाकर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है पीड़ित युवती ने बताया कि मै गांव जंगी बड़ में बस स्टॉप पर इकलेरा जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ी थी कि तभी वहां मेरे गांव का परवेश पिता गनी खां कार क्रमांक एमपी 39 wb 8057 से आया और पूछने लगा कि कहां जा रही है मैंने उसे कहा कि इकलेरा जा रही तो उसने मुझसे कहा कि बैठ में तुझे इकलेरा छोड़ दूंगा मैं उसकी बातों में आकर गाड़ी में बैठ गई लेकिन उसने इकलेरा में गाड़ी नहीं रुकी मैंने कहा है कि मुझे उतरे गाड़ी रोको तो मुझे जान से मारने की धमकी दिया गंदी नियत से छेड़छाड़ करी और शुजालपुर ले आया यहां आकर उसने मुझे जेएन एस कॉलेज के सामने छोड़ दिया तभी देवेंद्र प्रजापति निवासी दीप छाया और रोहित मेवाड़ा निवासी शुजालपुर मंडी आए मैंने उनको घटना के बारे में बताया तो उन्होंने पापा को फोन लगा कर बुलाया रिपोर्ट करने आई पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर आरोपी परवेश के खिलाफ धारा 366 354 506 भादवी  वा 3,1,w, ।।, 3,1, द एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीकृत किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट