
फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट में पसाॅइ ने निरबिसपुर को90 रनो से हराया
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 14, 2024
- 77 views
रामपुर संवाददाता सूचित पांडे की रिपोर्ट
कैमूर रामपुर- प्रखंड क्षेत्र के करिगाईं गांव स्थित खेल मैदान में युवा शांति जोश क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को पसाॅईं एवं निरबिसपुर के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर निरबीसपुर की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । पसाॅईं की टीम ने शुरुआत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर की मैच में 5 विकेट खोकर 196रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी निरबिसपुर की टीम 12वें ओवर 96रन बनाकर ऑल आउट हो गई।इस तरह फाइनल मुकाबले में 90रनों की बढ़त के साथ पसाॅईं की टीम ने जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब विजेता टीम के सुभम कुमार को मिला।वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल का कमिटी के सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पार्षद ने फीता काट कर किया।वह मैच के अंत तक बने रहे और खेल समाप्ति के बाद विजेता व उपविजेता टीम को कप एवं मैडल तथा अपने तरफ से दोनों टीमों को सहयोग राशि देकर सम्मानित किया । खिलाड़ियों के प्रदर्शन से गदगद होकर जिला पार्षद विकास द्वारा अपने संबोधन में दोनों टीम के खिलाड़ियों द्वारा खेले गए खेल की जमकर तारीफ की गई ।साथ ही उनके द्वारा खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करने को लेकर प्रेरित किया गया और कहा गया कि खेल में जीत हार लगा रहता है हारने वाली टीम ही जीतती है।अपनी प्रतिभा में निखार लाकर जिला व क्षेत्र का नाम रौशन करें।उन्होंने खेल के क्षेत्र में हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया।इस अवसर पर बड़कागांव के पैक्स अध्यक्ष सोनल पाण्डेय,सचिव सुमित कुमार,सुजीत कुमार,विमलेश कुमार,छोटू कुमार,अमन कुमार,इंद्रजीत कुमार,आरिफ अंसारी,अखिलेश गुरुजी,रामप्रवेश बिंद,रमेश राम,विजय प्रसाद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर