चैनपुर पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 14, 2024
- 80 views
चैनपुर संवाददाता सिंहासन यादव की रिपोर्ट
(कैमूर) चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत -एक शराबी को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया जहां जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि किया गया जिस संदर्भ में चैनपुर थाना प्रभारी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गस्ती की गाड़ी जाने के क्रम में शराबी शराब पीकर हंगामा मचाया हुआ था जहां पुलिस ने भीड़ को देखते हुए पहुंचा शराबी की नजर पुलिस की गाड़ी अपने तरफ आते देखकर शराबी ने भागने की कोशिश किया लेकिन उक्त जिला पुलिस के जवानों ने उसे दौड़कर गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार शराबी का नाम 1 कमंडल चौहान का बेटा गोविंद चौहान नगर पंचायत हाटा थाना चैनपुर जिला कैमूर का निवासी बतया गया चैनपुर प्रशासन द्वारा लगातार मध्य निषेध के विरुद्ध छापेमार को तेज किया गया है शराबी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में मेडिकल जांच करा कर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया
रिपोर्टर