शराब पीकर हंगामा करने के जुर्म में एक व्यक्ति गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक हिरासत में

कैमूर- जिला के सोनहन थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के बाघी गांव से शराब पीकर हंगामा करने के जुर्म में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष राहुल कुमार दिनकर के द्वारा बताया गया, कि थाना प्रशासन द्वारा बिहार सरकार के मद्य निषेध कानूनों को संकल्पित रूप से पालन करते हुए, नशे व नशेड़ियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रशासन द्वारा गस्ती के दरमियान सूचना मिला की थाना क्षेत्र के बाघी गांव में एक व्यक्ति द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा है। जिसे गिरफ्त में लेते हुए स्वास्थ्य जांच कराया गया, स्वास्थ जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के उपरांत व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे न्याय हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार व्यक्ति बाघी ग्राम वासी अजय सिंह पिता स्वर्गीय कमला सिंह बताया जा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट