विद्युत करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 14, 2024
- 96 views
कैमूर- जिला के सोनहन थाना क्षेत्र के बाघी गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से 14 वर्षीय बच्चे की हुई मौत। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बाघी ग्राम वासी चंद्रमा बिंद के 14 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत बिंद शुक्रवार की सुबह गाय चराने के लिए बधार में गया हुआ था, जहां विद्युत करंट की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा परिजनों के साथ सदर अस्पताल भभुआं ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा जांच के उपरांत बताया गया कि बच्चे की मौत हो गया है। शव का अंतिम परीक्षण के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।
रिपोर्टर