
ट्रेन में लूट-पाट करने वाले एक गिरोह के चार चोर धराये
- Hindi Samaachar
- Dec 03, 2018
- 354 views
कल्याण- ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को अपना निशाना बनाते हुए उनसे लूट-पाट करने वाले एक गिरोह के चार चोर को रेलवे पुलिस कल्याण क्राइम ब्रांच की शाखा ने गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रूपए के समान बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कल्याण रेलवे पुलिस ने चार चोर को गिरफ्तार कर उनके द्वारा किये गए 17 मामलों को उजागर करते हुए गिरोह के पास से नौ महंगे मोबाइल फोन सहित एक लाख 80 हजार रुपए नकदी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार अर्जुन भोसले,अशोक धीवर और अली अंसारी नामक तीन और एक नाबालिग सहित गिरोह के चार लोगों को पकड़ा गया है। ये गिरोह लोकल और मेल एक्सप्रेस में चढ़ते- उतरते यात्रियों को शिकार बनाता था और महंगे मोबाइल सहित यात्रियों का सामान नकदी चुराकर निकल जाते थे। पुलिस ने इस गिरोह को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है।
रिपोर्टर