जल्द ही पाक में रिलीज हो सकेगी रेस 3’ और ‘संजू’ फिल्म
- Hindi Samaachar
- Jun 06, 2018
- 466 views
पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ईद के दौरान भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर लगे प्रतिबंध की अवधि घटाकर इसे एक सप्ताह करने का फैसला किया है। इस फैसले से ‘रेस 3’ और ‘संजू’ की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।
मंत्रालय ने सोमवार को पहले के फैसले को पलटते हुए नई अधिसूचना जारी की कि भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर ईद से पहले दो दिन और छुट्टियों के बाद एक सप्ताह ही प्रतिबंध रहेगा। पहले के प्रतिबंध में ईद से पहले दो दिन और ईद के बाद दो सप्ताह की रोक थी। पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों खासकर सलमान खान की फिल्मों के बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। भारतीय फिल्मों की रिलीज टालने को लेकर स्थानीय फिल्म वितरकों का भारी दबाव रहता है, क्योंकि यह उनके कारोबार पर असर डालता है।मंत्रालय ने कहा कि उसने स्थानीय फिल्मों के प्रचार के लिए यह फैसला किया। पाकिस्तान के ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन’ (सीबीएफसी) के अध्यक्ष दानयाल गिलानी के मुताबिक, स्थानीय फिल्म उद्योग एवं प्रदर्शन सुविधाओं की अहमियत को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है कि ईद (दोनों ईद -उल-फितर और ईद -उल-अजहा) के दिन से शुरू होकर कुल एक सप्ताह की अवधि के लिए भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।
रिपोर्टर