इंडस्ट्रियल गोदाम से लाखों का काॅपर चोरी

भिवंडी। भिवंडी तालुका के गोदामों व वेयर हाउस में दिनोंदिन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इन अज्ञात चोरों को लेकर व्यापारियों में भय का वातावरण बना रहता है। इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने रहनाल गांव के सदगुरु कंपाउंड स्थित निशी इंडस्ट्रीज प्रा.लि. व निशी इंडस्ट्रीज कंपनी के गाला नंबर 5 का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर गोदाम से प्रवेश किया और 116.17 किलोग्राम वजन का कुल 5 ट्रांसफॉर्मर वायडिंग काॅपर वायर चोरी कर लिया है। यह घटना कल रात कड दरमियान घटित हुई थी। जिसकी बाजार कीमत 1,11,535 रूपये है। गोदाम में काम करने वाले निरंज नारायण राव कुरेकर ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट