जोमैटो डिलवरी बॉय की मौत टेम्पो चालक क्लीनर गिरफ्तार
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jun 23, 2024
- 120 views
कल्याण । डोंबिवली के पास इलाके खोनी पलावा में टेम्पो ड्राइवर और क्लीनर की मौज-मस्ती एक जोमैटो कर्मचारी की जान पर भारी पड़ गई। मानपाड़ा पुलिस ने क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है ।
डोंबिवली के खोनी पलावा इलाके में शनिवार की रात दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है । इस परिसर में एक टेम्पो चालक ने अपनी टेम्पो चलाने के लिए अपने वलीनर को दिया जिसे टेम्पो चलाना आता ही नही था । क्लीनर ने टेम्पो इतनी तेज रफ्तार में चलाई की जोमैटो डिलीवरी बॉय सौरभ यादव उसकी चपेट में आ गया और कुछ दूरी तक टेम्पो में फसकर खिंचा चला गया जिसमें घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी । वही तकरीबन आठ मोटरसाइकिल भी टेम्पो की चपेट में आ गए जिस पर सवार चालक जख्मी हो गए । घटना की जानकारी मिलने पर मानपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और क्लीनर आतिश जाधव को हिरासत में ले लिया। नागरिको ने टेंपो मालिक समेत क्लीनर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं ।
रिपोर्टर