
मोटरसाइकिल सवार को जबरन रोककर लूटा व पीटा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 25, 2024
- 279 views
भिवंडी। राजनोली नाका स्थित टाटा आमंत्रा बिल्डिंग के गेट नंबर -2.के सामने मोटरसाइकिल सवार को मारपीट कर जबरन लूटने की घटना घटित हुई है। कोनगांव पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लूट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर हाइवे के इन लूटेरे की तलाश शुरू की है। पुलिस के मुताबिक ठाणे के पाचपाखाडी के रहने वाले शुभम गुलाब कनौजिया अपने मित्र संतोष रामजी खोडके के साथ रात्रि सवा तीन बजे के आसपास राजनोली नाका होकर ठाणे की तरफ जा रहे थे। इस दरम्यान राजनोली नाके के आमंत्रा बिल्डिंग के गेट नंबर -3 के सामने तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी मोटरसाइकिल रूकवाई और कहने लगे की मोटरसाइकिल चोरी की है। इस प्रकार बोलते हुए एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी मोटरसाइकिल पर कांच की बोतल फोड़ी और फुटी कांच की बोतल से कनौजिया के ऊपर हमला कर दिया। इसके साथ अज्ञात हमलावरों ने कनौजिया के मित्र संतोष खोडके के ऊपर भी लकड़ी के डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया है। दोनों का निजो अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। कोनगांव पुलिस ने इस मामले दायर शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर