
कामतघर के मटका जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 25, 2024
- 334 views
भिवंडी। भिवंडी शहर मजदूर बाहुल्य शहर होने के कारण यहां पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मटका जुआर का काला कारोबार किया जाता है। पुलिस आऐ दिन ऐसे जुआ के अड्डे पर छापामार कर जुआ की चिट्ठी लिखने वाले राइटर्स, जुआरियों को हिरासत में लेती रही है। इसके बावजूद दूसरे दिन पुनः उसी स्थान पर मटका जुआ शुरू हो जाता है। शहर के नझराना टाकिज, खडक पाडा
कांदा बटाटा मार्केट, म्हाडा कालोनी, चौहान कालोनी,आमपाडा, सोसाइटी चाल धामणकर नाका, अंजठा कंपाउंड, नारपोली, बाबला कंपाउंड, पूर्णा गांव आदि क्षेत्रों में बड़े बड़े अड्डे जुआ के अड्डे संचालित है। जिन पर कार्रवाई ना होना पुलिस के ही कार्यशैली पर प्रश्न निर्माण करता है।
इसी क्रम में नारपोली पुलिस ने कामतघर के ब्रह्मानंद नगर, अंकुश चौधरी के आर्फिस पीछे काफी दिनों से चल रहे मटका जुआर अड्डे पर छापामार कर मटका जुआर अड्डा चलाने वाले विकाश मारोतराव बाभुलाकर, जितेंद्र कुमार राम रूट साहू और दिनेश रामचंद्र सावंत को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से मटका जुआ का नंबर लिखने वाला रशीद सहित कुल 1390 रूपये बरामद किये है। पुलिस हवलदार संतोष दिपक सस्कर की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने तीनों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआर कायदा कलम 12(अ) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर