पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा आपूर्ति टास्क फोर्स की, की गई समीक्षात्मक बैठक

जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट



(कैमूर) भभुआं - बुधवार 26 जून को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की गई एवं दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा श्रम विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों का राशन कार्ड सत्यापन करने एवं राशन कार्ड से वंचित श्रमिकों का राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। नए राशन कार्ड निर्माण, पीडीएस दुकानों का निरीक्षण एवं न्यायालय संबंधी कार्यों में पर्याप्त अभिरुचि नहीं लेने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी भभुआं/मोहनिया से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। नए राशन कार्ड के निर्माण एवं आधार सीडिंग में खराब प्रदर्शन के लिए एम०ओ० नुआंव, दुर्गावती, मोहनिया एवं भभुआ से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट