पंचायत समिति की योजनाओं के चयन हेतु किया गया बैठक




अनुमंडल संवाददाता गोल्डन पान्डेय की रिपोर्ट




कैमूर- गुरुवार को भगवानपुर  प्रखंड के मनरेगा भवन में पंचायत समिति की बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राधिका देवी  व  संचालन विकास पदाधिकारी चंद्रभूषण कुमार ने किया। मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में पंचायत समिति की  योजनाओं की चयन हेतु बैठक में चर्चा किया गया । जिसमें प्रखंड के सभी 9 पंचायतों के विकास हेतु कई तरह के बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसपर बैठक में शामिल कुछ सदस्यों द्वारा आयोजित हुए इस बैठक को अपूर्ण बताते हुए पुनः बैठक कराने की मांग की गई। हालाकि बैठक में अधिकारियों को प्रतिनिधियों की उपस्थिति कम होने के कारण प्रमुख ने शीघ्र ही बैठक बुलाने की बात कही। समिति के सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रभूषण ने बताया कि कमिटी के निर्वाचित सदस्य जैसे बीडीसी व पदेन सदस्य जैसे मुखिया व विधायक एवं सांसद समेत कुल 22 सदस्य इस प्रखंड में हैं, जिनमें से 11 सदस्य उपस्थित थें। सदस्यों की  कम उपस्थिति होने के कारण समिति के सभी सदस्यों को आमंत्रित कर अगले 15 दिनों के भीतर बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष कमलेश शर्मा, मुखिया उपेंद्र पांडेय, मुखिया  राजेंद्र प्रसाद, उप प्रमुख माधुरी देवी, बीडीसी जयप्रकाश राम, बीडीसी रूदल प्रसाद, बीडीसी सुनैना देवी, बीडीसी बिंदु देवी, बीडीसी कृष्णावती देवी, बीडीसी धर्मेंद्र सिंह यादव समेत भिन्न-भिन्न पंचायतों के सदस्य  ऑर प्रखंड के कर्मी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट