तीन मंजिला इमारत की छत से गिरकर दस वर्षीय बालक गंभीर जख्मी

भिवंडी। भिवंडी तालुका के कारीवली ग्राम पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को एक दस वर्षीय बालक तीन मंजिला इमारत की छत से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी होने की घटना घटित हुई है। बतादें कि कारीवली गांव में हाजी सलीम की इमारत है। इसी इमारत में रहने वाले दस साल का बालक अरहम जुबैर अहमद तीसरी मंजिल पर छत पर खेलते समय अपना संतुलन खो बैठा और तीन मंजिला इमारत की सुरक्षा दीवार पर गिर पड़ा। इस हादसे की तेज आवाज से आसपास के बच्चे व नागरिक मौके पर पहुंचे और तुरंत उसे उठाया तथा इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने के कारण डाॅक्टरों इलाज के लिए मुंबई के अस्पताल में भेज दिया है। डॉक्टर की जांच के दौरान उसकी पीठ तथा हाथ की हड्डियां टूट गई है।  इस मामले में भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में घटना दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट