क्रेडिट कार्ड वेरीफिकेशन के नाम पर 60 हजार की ठगी

भिवंडी। महेन्द्र कुमार ऑनलाइन ठगबाज विभिन्न तरीके से जाल बिछाकर ठगी का जाल बिछाकर रखा है। इसी क्रम में शहर के गोपाल हाउसिंग सोसायटी गोपाल नगर के रहने वाले नौकरीपेशा अजय अनंता महाडीक भी आॅन लाइन ठगी के शिकार हुए हैं। नितीन वर्मा नामक ठगबाज ने क्रेडिट कार्ड वेरीफिकेशन के नाम पर उनके बैक खाते से 60,756 रूपये की ठगबाजी कर ली।शांतिनगर पुलिस ने अजय महाडीक की शिकायत पर नितीन वर्मा नामक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,भारतीय तंत्रज्ञान अधिनियम कलम 66 सी, 66डी के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक अजय महाडीक ने शिकायत दर्ज कराया है कि उन्होंने एसबीआय बैक से क्रेडिट कार्ड लिया था। कार्ड वेरीफिकेशन के लिए नितीन वर्मा नामक व्यक्ति का फोन आया। वर्मा ने अपनी पहचान एसबीआय बैक का प्रतिनिधि होने की बात बताई और कार्ड वेरीफिकेशन के लिए 7 नवंबर 2023 से 10 नवंबर 2023 के दरमियान उनके मोबाइल पर फोन किया और महाडीक से ओटीपी मांगकर उनके बैक खाते से 9 बार में 60,756 रूपये निकाल कर आर्थिक ठगी कर ली। शांतिनगर पुलिस ने ठगी के तहत केस दर्ज कर लिया है।जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक/ अपराध शाखा के अतुल अडुरकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट