
सोने का सिक्के व नकदी चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 29, 2024
- 259 views
भिवंडी। शहर में चोरी सेंधमारी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। पुलिस प्रशासन ऐसे घटनाओं पर रोक लगाने में असमर्थ साबित हुई है। इसी क्रम में अज्ञात चोर ने पदमा नगर, मेरगु सत्या बिल्डिंग के पहले मंजिल पर स्थित साईकिरण नरसय्या पुन्ना के बंद दरवाजे की कुंडी रात में तोड़कर घर में प्रवेश किया और घर में रखे 20 ग्राम वजन के दो सोने के सिक्के व नकदी कुल 1,39,000 रूपये का मुद्देमाल चोरी कर लिया। जिसकी जानकारी मिलने पर घर मालिक पुन्ना ने इसकी शिकायत भिवंडी शहर पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पाटिल कर रहे हैं।
रिपोर्टर