कल्याण के 100 फिट रोड पर युवक की निर्मम हत्या

कल्याण : कल्याण पूर्व के 100 फिट रोड पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।

जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व के 100 फिट रोड पर महालक्ष्मी नगर परिसर निवासी संदीप राठौड़ किसी काम से आया हुआ था की तभी करीबन चार से पाँच लोगो ने उसको घेर लिया और उसपर चाकू से हमला कर फरार हो गए । इस घटना में संदीप की मौत हो गयी, संदीप पर हमला करनेवाले कौन थे और किस वजह से उसपर हमला किया गया इसका पता अभी तक नही चल पाया है । इस घटना के पश्चात परिसर में भय का वातावरण फैल गया है आप को बताते चलें कि जहां पर यह हमला किया गया वह परिसर अत्यंत भीड़भाड़ वाले क्षेत्र है भारी मात्रा में वाहन और राहगीरों का आना जाना लगा रहता है ऐसे में बीच सड़क में किये गए इस हत्याकांड से सभी शिहर उठे है वही इस घटना को देखकर यह पता लग जाता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है , फिलहाल कोलसेवाड़ी पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार हत्यारो की छानबीन में जुट गई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट