टीचर कालोनी के निवासी गंदगी व बरसाती पानी से परेशान

मनपा में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

भिवंडी।  शहर के कामतघर परिसर में स्थित टीचर कालोनी के रहिवासी गंदगी व बरसाती पानी से परेशान है। इस परिसर में सड़क निर्माण निर्माणाधीन होने के कारण गटर व नाले पूरी तरह से मिट्टी से जाम हो चुके हैं। पालिका के आरोग्य व स्वच्छता विभाग में इसकी शिकायत करने के बाद भी नालियां साफ नही करायी गई। कालोनी के रहिवासियों ने बताया की कालोनी के मुख्य गेट के बाहर आरसीसी सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। जिसके कारण अधिकांश नाले वा नालियां टूट गई है अथवा मिट्टी व पत्थर से बंद हो चुके है। भारी बरसात होने के कारण सड़क निर्माण का काम बंद पड़ा है। बरसाती पानी रहिवासी परिसर में पहुँचकर गंदगी फैला रहा है। नाले व नलियों की सफाई करवाने के लिए बार बार पालिका कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया। इसके बावजूद कोई अधिकारी द्वारा सफाई नहीं करवाई गई। कालोनी के मुख्य गेट के सामने पानी भरा रहता है। जिसके कारण आवा जाही में काफी परेशानी पड़ती है। सड़क की भी वैसी दुर्दशा है। कीचड़ व गंदगी में सड़क पर चलकर जाना पड़ता है। स्थानीय रहिवासियों ने पालिका आयुक्त से नाली व नालियों की सफाई व सड़क पर मिट्टी डालने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट