
भिवंडी मनपा के सहायक आयुक्त सुदाम जाधव के सरक्षंण में अवैध इमारत का निर्माण कार्य जारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 04, 2018
- 641 views
भिवंडी ।। भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक ०३ के सहायक आयुक्त सुदाम जाधव के सरक्षंण में निरंतर अवैध इमारतों का बनना जारी है वही पर शासन निर्णय, हाई कोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर अबैध रुप से बन रही बहुमंजिला इमारत के सरंक्षण में लिप्त रहता है । तथा इनके ऊपर अनेक बार अनाधिकृत इमारती के सरक्षंण के कारण मनपा आयुक्त द्वारा निलांबना की कारवाई की जा चुकी है । ऐसा आरोप पटेल नगर निवासी संतोष भिका जी ऒवाल द्वारा मनपा आयुक्त मनोहर हिरे व उपायुक्त व अतिक्रमण विभाग प्रमुख दिपक कुलेकर तथा शहर विकास विभाग प्रमुख राजू वरलीकर को लिखित शिकायत पत्र देकर किया गया है कि मौजे नविन कणेरी ,शास्तीनगर आंनद होटल के पीछे, पुराना घर नं ६२५,६२५/१,६२५/२ तोड़कर भिवंडी मनपा के नगररचना विभाग से कोई प्रकार का परमीशन ना लेते हुए अवैध तरीके से ७ मजला इमारत का निर्माण कार्य जमीन मालक मो• अब्बास हाजी सुलेमान,जाबेद अहमद मो अब्बास मोमिन आदि व बिल्डर मुन्ना खाटू ने द्वारा शुरू किया है जिस पर महाराष्ट्र मनपा अधिनियम १९४९ व महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम १९६६ की धारा ५२ से ५४ प्रमाणे कारवाई करने हेतु चार महीने में चार बार संबंधित अधिकारी को शिकायत पत्र दे चुके है । परन्तु मनपा आयुक्त मनोहर हिरे या संबंधित अधिकारी आज तक उक्त जगह पर बन रही अवैध इमारती के विरुद्ध कोई भी प्रकार की कारवाई करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया । जिसके कारण घर मालक व भुमाफिया बिल्डर मुन्ना खाटू ने तीन मजिला का काम पुरा कर चौथा मजला का काम शुरू किया है । संतोष ओहाल ने कहा कि प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त सुदाम जाधव द्वारा शिकायत कर्ता के साथ हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट कॊ भी गुमराह किया जाता हैं । हाई कोर्ट के आदेश पर भी अवैध इमारत को तोड़ा नहीं जाता । केवल कागज पर कारवाई करके हाई कोर्ट को भी गुमराह करता है वही सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध रुप से बने धार्मिक स्थल तोड़ने के लिए एक साल पहले आदेश आया था परन्तु सहायक आयुक्त सुदाम जाधव द्वारा कागज पर कारवाई करके फाइल बंद कर दिया है ऐसे भष्ट्र अधिकारी पर म.मनपा अधिनियम १९४९ के कलम ३९७ (क) (२) व म.प्र.व नगर रचना अधिनियम १९६६ के कलम ५६ अ नुसार कारवाई करने की मांग सतोष भिकाजी ओवाल ने मनपा आयुक्त से पुनः शिकायत प्रत्र देकर किया गया है ।
रिपोर्टर