
कुत्ते के काटने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर रेबीज का टीका लगवाए - आयुक्त अजय वैद्य
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 10, 2024
- 166 views
भिवंडी। भिवंडी पालिका क्षेत्र अंर्तगत कुत्ते की काटने के मामलों में वृद्धि हुई है। जिसे देखते हुए भिवंडी पालिका प्रशासन ने बीजीपी दवाखाना, सोनापुर मस्जिद,बंगालपुरा के स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी रेबीज इंजेक्शन और इंजे टीटी उपलब्ध करवाया है। इसके आलावा स्वं.इंदिरा गांधी स्मृति उपजिला अस्पताल कचेरीपाड़ा में यह इंजेक्शन उपलब्ध है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने नागरिकों से अपील की है कि जिन नागरिकों को कुत्ते ने काटा है। वें पालिका के बीजेपी दवाखाना अथवा शासन के स्वं इंदिरा गांधी स्मृति उपजिला अस्पताल, कचेरीपाड़ा में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाऐ। साथ ही उक्त संदेश को अपने साथी सदस्यों, रिश्तेदारों, दोस्तों और परिवार तक पहुंचाऐ। इसी तरह यदि किसी व्यक्ति को कुत्ते ने काटा है रेबीज संक्रमण से बचने के लिए वह पहले घाव को साफ पानी से धो लें और फिर पालिका के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा सरकारी अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने की अपील की है।
रिपोर्टर