गुप्ता धाम में लगने वाले श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी व एसपी ने की बैठक

जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट 

रोहतास-- जिला के चेनारी थाना अन्तर्गत कैमूर पहाड़ियों के गोद में स्थित प्रसिद्ध गुप्ताधाम श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर शनिवार को बादललगढ़ स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी  नवीन कुमार व पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों एवं गुप्ता धाम कमेटी व जनप्रतिनिधियों के संग अगामी सावन के मेले की तैयारियों को लेकर एक बैठक की। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अशुतोष रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, वन विभाग के रेंजर अभय कुमार सिंह, बिडिओ प्रियंका, अंचल अधिकारी पूजा शर्मा, थानाध्यक्ष रंजन कुमार, गुप्ताधाम विकास कमिटि के अध्यक्ष गोपाल सिंह खरवार सहित अन्य क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में जिलाधिकारी नवीन सिंह ने कहा कि वन विभाग के डीएफओ से बात चेक नाका से गुप्ताधाम तक वाहनों के सुचारू परिचालन के संबंध में आगे निर्णय लिया जाएगा। उनहोनें कहा कि गुप्ता धाम कमिटि के सदसयों को गुप्ताधाम के गुफा की साफ-सफाई का जिम्मेवारी होगी तथा एक एक रूपये मिलने वाले चंदा का हिसाब रखना होगा। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित पीएचईडी विभाग के अधिकारीओं से कहा की धाम पर स्थित सभी बिगड़े हुए चापाकल का तत्काल मरम्मत कर चालू किया जाए ताकि दर्शन करने आने और जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो एवं धाम परिसर पर पानी का टैंकर भी मौजूद होना चाहिए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने की बात कही। ताकि श्रद्धालुओं को पुलिस प्रशासन के तरफ से सभी तरह की सुरक्षा प्रदान किया जाए। बैठक में उगाहनी पंचायत के मुखिया ज्ञानचंद कुशवाहा, देव डीहीं पंचायत के मुखिया अशोक भारद्वाज सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट