बिड़ला महाविद्यालय में हिन्दी का अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन

कल्याण ।। बी.के. बिड़ला महाविद्यालय, कल्याण में ०७ एवं ०८ दिसम्बर, २०१८ को भारतीय हिन्दी परिषद्  के ४४ वें राष्ट्रीय अधिवेशन और उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ एवं सेंचुरी रेयान, शहाड के संयुक्त तत्त्वावधान में ‘२१ वीं सदी की कथेतर गद्य विधाएँ : दशा, दिशा और संभावनाएँ’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया है | इस आयोजन का उदघाटन प्रसिद्ध वैज्ञानिक पद्मभूषण प्रो. एम.एम. शर्मा, मुंबई, प्रो. नंदकिशोर पाण्डेय, सभापति  भारतीय हिन्दी परिषद् एवं निदेशक केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा, सहित उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. सदानंद गुप्त, डॉ. शिशिर, निदेशक उ.प्र.हिन्दी संस्थान, डॉ. राजनायारण शुक्ल, कार्यकारी अध्यक्ष, उ.प्र. भाषा संस्थान लखनऊ तथा डॉ. नरेश चन्द्र, बी. के. बिड़ला महाविद्यालय कल्याण के निदेशक एवं पूर्व प्र.कुलगुरु, मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई, स्थानीय विधायक श्री नरेंद्र पवार और महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री सुबोध दवे, प्राचार्य डॉ.अविनाश पाटील की उपस्थिति में संपन्न होगा ।

     इस आयोजन में हिन्दी एवं मराठी की २१ वीं सदी की कथेतर गद्य विधाओं जैसे आत्मकथा, जीवनी, यात्रा वृत्तान्त, डायरी और आलोचना आदि पर विद्वानों द्वारा चर्चा की जायेगी इस आयोजन में भारतीय हिन्दी परिषद् एवं बी. के. बिड़ला महाविद्यालय द्वारा साहित्य और  विज्ञान आदि क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण लेखन करने वाले देश के अलग- अलग क्षेत्रों से कुल दस विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा | इन विद्वानों में पद्मभूषण प्रो. एम. एम. शर्मा, मुंबई , डॉ. मनोज कुमार पटेरिया , निदेशक, सी.एस.आई.आर.- निस्केयर, नई दिल्ली, प्रो. जयप्रकाश, चंडीगढ़, डॉ. आर.आर. उपाध्याय, मुंबई, प्रो.चमनलाल गुप्त, हिमांचल प्रदेश, प्रो.रामेश्वर मिश्र, शान्तिनिकेतन, प्रो.योगेन्द्र प्रताप सिंह, प्रयागराज, डॉ.सूर्यबाला,मुंबई, डॉ.दामोदर खड़से, पुणे, डॉ. वसुधा सहस्रबुद्धे, मुंबई का नाम प्रमुख है इस आयोजन में देश के विविध राज्यों के विविध विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के प्राध्यापक / साहित्यकार उपस्थित होने वाले हैं । दो दिनों तक चलने वाले इस परिसवांद में लगभग ३५० विद्वान् विविध सत्रों में विविध विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे यहाँ उपस्थित होने प्रमुख विद्वानों में प्रो. नरेंद्र मिश्र, प्रो. शीतला प्रसाद दुबे, डॉ. सतीश पाण्डेय, प्रो. पवन अग्रवाल, डॉ. रामजी तिवारी, डॉ. मिथिलेश शर्मा, डॉ. जयश्री सिंह, डॉ. संतोष मोटवानी, प्रो. मीरा दीक्षित, प्रो. रवीन्द्र नाथ मिश्र, प्रो. संजीव दुबे, प्रो. उमापति दीक्षित और प्रो. विष्णु सरवदे आदि प्रमुख हैं आयोजन के सम्बन्ध में विशेष जानकारी के लिए आयोजक डॉ. श्यामसुंदर पाण्डेय, मो. ९८२०११४५७१ और मराठी विषय सत्रों के लिए डॉ. अरुण देवरे. मो. ९९२०८७३७८० से संपर्क किया जा सकता है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट