सड़क दुर्घटना में मौत के बाद आगजनी व सड़क जाम

दुकान में कार घुसने से पंचर बनाने वाले की मौके पर मौत

कार जब्त कर सवार दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट 

रोहतास-- जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के शंकरपुर लक्ष्मण बिगहा के समीप टायर पंचर बनाने वाले  दुकान में अनियंत्रित कार के घुसने से पंचर बनाने वाले मिस्त्री की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने कार सवार चालक समेत दो लोगों को पकड़ा, किंतु मौके पर पुलिस के पहुंचने के कारण पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले गई। इधर घटना के विरोध में लोगों ने डेहरी - रोहतास राष्ट्रीय उच्च पथ को जमकर आगजनी करते हुए आक्रोश प्रदर्शन कर रहे थे।

 घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक 36 वर्षीय भानु शर्मा भलुआड़ी गांव का निवासी है। जो शंकरपुर लक्ष्मण बिगहा के समीप वर्षों से अपना पंचर दुकान चलाता था। सोमवार की शाम तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित कार जीजे 02सीए 8695 पंचर दुकान में घुस गया। पंचर दुकान में बैठे मिस्त्री कुछ सोच पता कि कार से दबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने कार सवार दो लोगों को पकड़ा, किंतु गस्त लगा रही पुलिस के मौके पर पहुंचने के कारण दोनों कार सवार को पुलिस अपने साथ ले गई। इधर घटना के विरोध में स्थानीय आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर डेहरी - रोहतास पथ को जाम कर दिया, तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों को शांत करने आए पुलिसकर्मियों को भी लोगों के आक्रोश को देख बैरंग लौटना पड़ा। करीब एक घंटे तक सड़क पर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजन चीखते - चिल्लाते कार चालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मृतक की पत्नी व बच्चों को ढाढस दिलाते लोगों की आंखों से भी आंसू छलक रहे थे, क्योंकि मृतक अपने घर में इकलौता कमाऊ व्यक्ति था। लोगों का आक्रोश इस कदर था कि पुलिस को देख और आक्रोशित हो रहे थे। बताया जाता है, कि कार चालक द्वारा किसी को कार सीखाने के दौरान संभवतः यह घटना घटी है। सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था। करीब दो घंटे तक सड़क जाम के बाद पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर जाम हटाया जा सका। 

इंद्रपुरी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार को जब्त कर लिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट