
बुद्धा एकेडमी के बच्चो ने किया शिवसागर थाना एवं प्रखंड कार्यालय पर वृक्षारोपण
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 16, 2024
- 253 views
जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
रोहतास -- जिला के शिवसागर बुद्धा एकेडमी के छात्र एवं छात्राओं ने शिवसागर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राकेश गोसाई के उपस्थिति में वृक्षारोपण किया। थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने कहा कि बुद्धा एकेडमी और उनके शिक्षकों द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है। हम सभी को "एक पेड़ मां के नाम " और पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगाने चाहिए। बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए एक मात्र उपाय है वृक्षारोपण , प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम एक पेड़ लगाने चाहिए। राकेश गोसाई ने कहा कि अगर आज हम सभी एक पेड़ लगाते है तो आने वाली पीढ़ियों को इतनी परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। पेड़ लगाने से हम अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते है। वही दूसरी ओर मुखिया जय प्रकाश चौरसिया ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए सभी को एक पेड़ लगाने चाहिए। बढ़ती जनसंख्या हमारे लिए एक अविशाप है लेकिन एक पेड़ लगाना हम सभी के लिए वरदान साबित होगा। वृक्षारोपण के अवसर पर शिवसागर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राकेश गोसाई, बीडीओ चंद्रकांता कुमारी, सीओ अभय कुमार सिन्हा, उप प्रमुख विनय कुमार सिंह, मुखिया जय प्रकाश चौरसिया पंडरी पंचायत, जय प्रकाश सिंह मुखिया शिवसागर, रंजीत कुमार सिंह मुखिया डुमरी पंचायत , महेंद्र सिंह पैक्स अध्यक्ष डुमरी, गोवर्धन सिंह पैक्स अध्यक्ष सह भावी विधायक प्रत्याशी करगहर विधानसभा, सुरेंद्र कुमार सिंह मुखिया रायपुर चोर,समाजसेवी कमलेश पूरी, विनय गोस्वामी राजद जिला मीडिया प्रभारी, कांग्रेस महिला जिला अध्यक्षा रिंकू देवी समस्त बुद्धा एकेडमी के शिक्षक एवं छात्रा छात्राएं।
रिपोर्टर