
शराब पीकर मचाया उत्पात, पुलिस ने किया चालान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 17, 2024
- 277 views
भिवंडी। शहर के साठेनगर परिसर के सार्वजनिक सड़क पर शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक युवक को नारपोली पुलिस ने हिरासत में लेकर चालान कर दिया है। गौरतलब हो स्लम व झुग्गी बस्तियों में कच्ची शराब ( देशी शराब ) बड़े पैमाने पर बिक्री की जाती है। इन अड्डों पर शराब पीने वाले कतार लगाकर शराब का सेवन करते है। केमिकल युक्त होने के कारण शराब नागरिकों को नुकसान भी पहुंचाता है। देवजीनगर बलराज कंपाउंड टेकरी पर रहने वाले जतीन खंडू साठे (25) कल शाम पांच बजे परिसर में कच्ची शराब पीकर आया और सार्वजनिक सड़क पर उत्पात मचाने लगा। स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना नारपोली पुलिस को फोन कर दी। जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए साठेनगर टेकरी पर पहुंचकर जतीन साठे को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस हवलदार श्रीधर देवेंद्रय्पा हुंडेकरी की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने उसके खिलाफ महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम 1949 के कलम 85 के तहत केस दर्ज किया है।
रिपोर्टर