12 वीं बार सायकिल से चार धाम यात्रा पर निकले है प्रतापगढ़ के दीपक महराज

11 बार यात्रा करने का लिए है संकल्प,अभी तक 8 बार यात्रा कर चुके है पूरी

भिवंडी पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत,अब गुजरात की तरफ किए प्रस्थान 

भिवंडी। सनातन प्रेमी उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ के दीपक तिवारी ने सायकिल से 11 बार चार धाम यात्रा करने की ठानी है।अभी तक उन्होंने 8 बार चारधाम यात्रा के साथ पूरे देश में प्रमुख देवस्थलों के भगवान के दर्शन कर चुके है।अभी 9 बार की यात्रा में वे 1500 किमी की यात्रा पूरा करने के बाद भिवंडी पहुंचे,जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।जिसके बाद मुंबा देवी का गुरुवार को सायकिल से पहुंच कर दर्शन लिया।तत्पश्चात वे अब गुजरात की तरफ प्रस्थान किए है।उनका कहना है कि भक्ति भावना से ओतप्रोत होकर व जनता में भक्ति भावना जागृत करने के उद्देश्य से उन्होंने इस यात्रा की शुरुवात किया है।इसी लक्ष्य के साथ लगातार दीपक चारधाम की यात्रा सायकिल द्वारा कर रहे है।

उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लोली पोखताखाम ग्राम के निवासी दीपक तिवारी महराज वर्ष 2010 से चार धाम यात्रा साइकिल से कर रहे हैं।उन्होंने 9 वी बार अपनी चार धाम यात्रा की शुरुवात साइकिल द्वारा अयोध्या से शुरू किया है।अयोध्या से वे सीधे बिहार के सीतामढ़ी गए,फिर वहां से गया से कोलकाता कालीघाट से उड़ीसा जगन्नाथ पुरी कोर्णाक होते हुए नागपुर पहुंचे। जहां से मध्यप्रदेश के उज्जैन पहुंचकर महाकाल के दर्शन के पश्चात महाराष्ट्र के त्रंबकेश्वर में पहुंचा कर 12 ज्योतिर्लिंग में से एक देवाधिदेव का दर्शन करने के बाद भिवंडी पहुंचे।जहां पर उनके चाहने वालों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।इसके बाद उन्होंने समाजसेवक विवेकानंद पांडे के घर पर बुधवार को रात्री विश्राम के लिए रुके।दीपक महराज ने बताया कि यहां से उनकी यात्रा मुंबा देवी, सिद्धिविनायक मंदिर और फिर यह  से सोमनाथ ज्योतिर्लिग, श्री नागेश्वर बाबा ज्योतिर्लिंग का दर्शन करेंगे उसके बाद वहां से द्वारकाधीश और रुक्मणी देवी तथा भेंट द्वारका का दर्शन भी करेंगे।फिर  वहां से वैष्णो देवी साइकिल से ही निकल जाएंगे।जहां पर वैष्णो देवी का दर्शन करने के बाद चार धाम यात्रा पर निकलेंगे।जहां से वे यमुनोत्री,गंगोत्री,केदारनाथ,बद्रीनाथ जायेगे।उन्होंने बताया कि गंगोत्री से जल लेकर वे सीधा रामेश्वरम जाकर जलाभिषेक करेंगे।उन्होंने बताया कि यह उनकी 9वी यात्रा है। इसके पहले उन्होंने उक्त तमाम जगहों की 8 बार यात्राएं पूरी कर चुके हैं और 11बार पूरी यात्रा करने का उन्होंने संकल्प लिया है।दीपक महराज ने बताया कि उन्होंने 2010 से इस यात्रा को प्रारंभ किया था। वे यह एक शिक्षित परिवार से आते है,उनके पिताजी प्रतापगढ़ सत्र न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता थे और उनके एक भाई उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत है और  अपने गांव के बहुत बड़े जमींदार के परिवार से संबंध रखते हैं परंतु उनके अंदर जो है एक देवी कृपा पैदा हुई है।उन्होंने अपने आप को ईश्वर को समर्पित कर दिए । यात्रा के उपरांत जब भी अपने कुटिया पर होते हैं तब हर शनिवार और हर मंगलवार को अयोध्या भगवान श्री राम का दर्शन करते हैं,जो उनके घर से वह दूरी लगभग 100 किलोमीटर की है और हफ्ते में दो बार वह सायकिल से जाकर के दर्शन करते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट