सोसाइटी के कंपाउंड में रखा अल्युमिनियम का माल चोरी

पांच महीने बाद चोरी का केस दर्ज 

भिवंडी। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। अज्ञात चोरों को पुलिस पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। इसी क्रम में मानकोली नाका स्थित लोढा अप्पर सोसाइटी के कंपाउंड में रखे 6,55,980 रूपये कीमत के अल्युमिनियम चैनल, एंगल, बीम बार को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है। यह चोरी की घटना 24-25 फरवरी के दरमियान घटित हुई थी‌। लोढा अप्पर सोसाइटी में काम करने वाले आशीष श्रृषि नारायण ठाकुर को जब इसकी जानकारी मिली तब जाकर उन्होंने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक डी.डी. पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट