तड़ीपार आरोपी व पुलिस में झड़प

भिवंडी। एक वर्ष के लिए हद्दपार किये गये आरोपी ने पुलिस हवलदार के साथ गिरफ्तारी के दरमियान धक्का मुक्की करने की घटना घटित हुई है। शहर पुलिस ने इस मामले में तड़ीपार आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक हनुमान मंदिर नवी बस्ती के रहने वाले अब्दुल खालिद मोमिन (22) को भिवंडी पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार शहर पुलिस ने 30 अप्रैल 2024 को एक वर्ष से लिए हद्दपार कर दिया था। लेकिन आरोपी अब्दुल मोमिन ने पुलिस उपायुक्त के आदेश को भंग करते हुए केजीएन चौक नवी बस्ती परिसर में आया था। जिसकी जानकारी मिलने पर गिरफ्तार करने गऐ पुलिस नाईक संतोष मारूती केद्रें के साथ धक्कामुक्की की और सरकारी में अड़चन पैदा किया। शहर पुलिस ने आरोपी मोमिन के खिलाफ गुनाह रजि. क्रमांक 851/2024 भारतीय न्याय संहिता कलम 132 सहित महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम कलम 142 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मिथुन भोईर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट