कल्याण के प्रशांत काले को सांगली जिले के तासगांव - कवटेमंहाकाल का मिला विधानसभा चुनाव निरीक्षक पदभार

कल्याण : शिवसेना पार्टी के प्रमुख नेता एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री  एकनाथ शिंदे के निवास वर्षा में मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, पार्टी नेताओं, उपनेताओं तथा संपर्क प्रमुखों की उपस्थिति में बैठक हुई । जिसमें पूरे महाराष्ट्र में महागठबंधन की सफलता के लिए योजना बनाने के लिए पार्टी के जिला प्रभारी और निरीक्षकों की नियुक्ति की गई संभावित महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नजरिये से कल्याण के प्रशांत काले को सांगली जिले के तासगांव - कावटेमंहाकाल का विधानसभा चुनाव निरीक्षक पदभार सौपा गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट