जिलाधिकारी ने गुप्ताधाम का दौरा कर श्रावणी मेले की तैयारियों का लिया जायजा दिए कई दिशा निर्देश

जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट 


चेनारी (रोहतास)- शनिवार को  जिलाधिकारी नवीन कुमार ने गुप्ता धाम का दौरा किया तथा वहां लगने वाले श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त बिजय पाण्डेय, डीएफओ मनीष कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी अशुतोष रंजन, रेंजर अभय सिंह, फॉरेस्टर श्री राम उपाध्याय, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका अंचल अधिकारी पूजा शर्मा, सीडीपीओ नेहा कुमारी, आपूर्ति पदाधिकारी शशि कला, थानाध्यक्ष रंजन कुमार सहित गुप्ता धाम विकास कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सिंह खरवार व सदस्य तथा उगाहनी पंचायत के मुखिया ज्ञानचंद कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि  मौजूद थे। जिलाधिकारी ने दुर्गावती जिला अध्यक्ष परियोजना पर स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में अधिकारियों वह गुप्ता धाम विकास कमेटी के सदस्य व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा उसके बाद गुप्ता धाम  लगने वाले श्रावणी मेले की तैयारी का जायजा लेने निकल पड़े। जिलाधिकारी ने डीएफओ, रोहतास एवं धार्मिक न्यास परिषद, गुप्ता धाम के सदस्यों से श्रावणी मेले वाले की व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने ने कहा कि गुप्ता धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को जंगल के रास्तों में अंधेरे में दिक्कत व परेशानी ना हो तथा उनकी सुरक्षा एवं सुगमता को ध्यान में रखते हुए लाइट की अच्छी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुप्ता धाम जाने वाले रास्तों को चिन्हित कर वहां पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी ताकि आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।

साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि असामाजिक तत्वों एवं नशा करने वाले लोगों को रोकने के लिए वहां मध्य निषेध विभाग की जांच दल की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुप्ता धाम जाने वाले मार्ग पर निजी वाहन पूरी तरह बंद रहेगा। निजी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था डैम के पास ही की जाएगी। जिलाधिकारी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि गुप्ता धाम में गुफा के अंदर एग्जास्ट लगाया जाएगा, जिससे हवा का आवागमन सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने कहा की गुफा के अंदर ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा होनी चाहिए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने साफ सफाई का जायजा लेते हुए कहा कि गुफा के अंदर किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए तथा साथ ही मंदिर परिसर और बाहरी इलाके को भी पूरी तरीके से कचरा मुक्त बनाया जाए। उन्होंने मंदिर के बाहरी ढांचे को रंग रोगन करने और उसे खूबसूरत बनाने निर्देश दिया है। उन्होंने जनरेटर एवं सोलर लाइट के माध्यम से बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया, जिसे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट