
तीन घरों से मोबाइल व नकदी चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 22, 2024
- 235 views
भिवंडी। शहर में कई दिनों से लगातार बरसात हो रही है। इस बरसात के मौसम में घरों में सेंधमारी व चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस थाना कार्यक्षेत्र अंर्तगत तीन घरों से अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल व नकदी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक नागांव के बाबा होटल के पास रहने वाले मोहम्मद फारूख अब्दुल रशीद अंसारी के मकान का अर्धवट दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश किया और आलमारी में रखे नकदी और दो मोबाइल कुल एक लाख 32 हजार रूपये कीमत के मुद्देमाल चोरी कर ली है। साइन होटन राम नगर के रहने वाले शहजाद नसीम शाह के खोली में अज्ञात व्यक्ति प्रवेश कर 90 हजार रूपये कीमत के 5 मोबाइल चोरी कर लिया है। इसी तरह इसी परिसर के इरफान कौसर शेख ने शिकायत दर्ज कराया है की उनकी खिड़की तोड़कर अज्ञात व्यक्ति ने सात हजार रूपये कीमत के मोबाइल फोन को चोरी कर लिया है। शांतिनगर पुलिस ने चोरी के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर