6 महीने बाद भी वेतन न मिलने से सफाई कर्मी भटक रहे जहां तहां

जिला पदाधिकारी से मिलकर करेंगे अपनी समस्याओं का समाधान

कैमूर-- जिला के कुदरा प्रखंड के स्कूलों में नियमित सफाई का कार्य कर रहे कर्मी 6 महीने बाद वेतन न मिलने से परेशान भटक रहे जहां तहां‌। आपको बताते चलें कि बीते साल शिक्षा विभाग के  निवर्तमान् सचिव के के पाठक के द्वारा स्कूलों में साफ सफाई के साथ स्कूलों के शौचालयों की सफाई के लिए सफाई कर्मी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया था, जिसके तहत सरकार द्वारा एनजीओ के माध्यम से सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई थी। जिसके सके बाद से नवनियुक्त सफाई कर्मियों द्वारा सफाई का कार्य किया जा रहा है। सफाई कर्मियों की तनख्वाह की बात की जाए तो यह सुनिश्चित किया गया था कि प्राइमरी और मिडिल स्कूल के सफाई कर्मियों का प्रति शौचालय प्रतिदिन का 50 रूपए एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सफाई कर्मियों का प्रति शौचालय प्रतिदिन का 100 रूपए होगा। पर स्कूल के सफाई कर्मियों का कहना है कि हम लोग नवंबर 2023 से सफाई के कार्य में लगे हुए हैं, जनवरी के महीने में किसी को 500 रूपए तो किसी को मात्र 600 रूपए दिया गया। पर जनवरी महीने के बाद से हम किसी भी सफाई कर्मी को कोई भी तनख्वाह नहीं दिया गया है। अब यह सोचने का विषय है कि जो सफाई कर्मी इस कार्य पर ही आश्रित है आखिर उनके घर का खर्चा कैसे चलेगा। सफाई कर्मियों का कहना है कि  एनजीओ के जिन कर्मियों द्वारा नियुक्ति किया गया है, उनसे संपर्क करने पर उनके द्वारा लगातार यही कहा जा रहा है, कि शिक्षा विभाग के जिला पदाधिकारी के द्वारा आप लोगों की तनख्वाह की दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है, जिस वजह से आप लोगों की तनख्वाह मिलने में विलंब हो रहा है। प्रखंड अंतर्गत स्कूलों के सफाई कर्मियों का एक जत्था बीते मंगलवार को अपनी समस्याओं के निदान के लिए जिला के शिक्षा पदाधिकारी से मिलने के लिए गया हुआ था।पर पदाधिकारी द्वारा 3 घंटे तक इंतजार कराने के बाद भी उन्हें मुलाकात का समय नहीं दिया गया। जिससे सभी कर्मी परेशान और बेबस लाचार है। सफाई कर्मियों द्वारा कहा गया कि हम सभी शुक्रवार को कैमूर जिला पदाधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं को रखेंगे एवं निदान हेतु आग्रह करेंगे। उक्त जत्था में विपिन पाल, रिंकू देवी, धनु साह, लक्ष्मीना देवी, कोशिला देवी, रेखा देवी, मदन राम, पवित्र देवी, धनेश्वर यादव, मालती कुंवर, आशा देवी, सुदेसा देवी के साथ ही लगभग दो दर्जन कर्मी सम्मिलित थे। संबंध में एनजीओ के कर्मियों से जब दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि हमारी संस्था द्वारा सभी सफाई कर्मियों की तनख्वाह के लिए दस्तावेज जिला के शिक्षा पदाधिकारी के पास सौंपा चुका है, उनके हस्ताक्षर में होने की वजह से हम असमर्थ हैं। जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश किया गया तो उनके द्वारा अनेकों बार कॉल करने के बावजूद भी कोई जवाब नहीं दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट