पालिका कमिश्नर का तुगलकी फरमान का आडियो क्लिप वायरल

पहले टैक्स भरो फिर मिलेगी सुविधाएं

भिवंडी। भिवंडी शहर महानगर पालिका प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य का एक तुगलकी फरमान का आडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व महिला अध्यक्षता रेहान अंसारी ने पालिका आयुक्त अजय वैद्य को मोबाइल फोन कर सफाई नहीं होने की शिकायत की थी। इस पर आयुक्त वैद्य ने कहा की तुम लोग टैक्स नहीं भरते हो, पहले आप लोग टैक्स भरो तभी सारी सुविधाएं मुहैया करवाई जायेगी। फोन करने वाली महिला मुस्लिम समुदाय से होने के नाते टैक्स भरने के लिए कहा गया। इस प्रकार की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल आडियो क्लिप के अनुसार भिवंडी कांग्रेस पार्टी के पूर्व महिला अध्यक्षता रेहाना अंसारी ने पालिका प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य को फोन कर त्यौहार पर कचरा नहीं उठाने की शिकायत की थी। इस पर पालिका आयुक्त ने कहा की अपने सब लोगों को बोल दो की, पहले वाटर व हाउस टैक्स भरों फिर कचरा उठाने के लिए आदमी आऐगा। आप लोग टैक्स नहीं भरते है। हम लोग काम नहीं करेंगे। पहले रिकार्ड लेकर आना फिर हक्क से मांगना। दुनिया में कही भी फ्री में सर्विस नहीं मिलती। आप टैक्स भरो हम आपकी सेवा करेंगे। पहले आप टैक्स भरो फिर हम कचरा उठाने के लिए बोलता है। हमारे यहां उलटा है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य व कांग्रेस पार्टी के पूर्व महिला अध्यक्षता रेहाना अंसारी के बातचीत यह आडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।आडियो क्लिप वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय में पालिका आयुक्त अजय वैद्य के खिलाफ तीव्र नाराजगी व्याप्त है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट