
हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे "अपना दवाखाना" अंर्तगत दो दवाखाना का उद्घाटन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 29, 2024
- 545 views
भिवंडी। महेंद्र कुमार भिवंडी शहर गरीब मजदूरों का शहर है। अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना शहर महानगर पालिका की जिम्मेदारी है।राज्य सरकार व पालिका प्रशासन के संयुक्त रूप से अच्छी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने शहर वासियों से हिंदू ह्रदय बालासाहेब ठाकरे अपना दवाखाना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।
बतादें कि आज पालिका आयुक्त अजय वैद्य के शुभ हाथो से प्रभाग समिति क्रमांक चार रोशन बाग और नारपोली परिसर में दो जगहों पर "अपना दवाखाना" का उद्घाटन संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयुक्त वैद्य ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य सरकार ने गरीब नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए "हिंदू ह्रदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे "अपना दवाखाना" की शुरूआत की है। तदुपरांत पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत 10 "हिंदू ह्रदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे अपना दवाखाना शुरू करने की योजना है। इसी क्रम में पालिका क्षेत्र अंर्तगत नेहरू नगर व चाविंद्रा गांव में पहले दो अपना दवाखाना शुरू किया गया है। आज नारपोली व रोशन बाग में और दो और अपना दवाखाना का शुभारंभ किया गया है। शहर में अभी तक कुल चार आपना दवाखाना की शुरुआत हुई है। इन दवाखानाओं में राज्य सरकार का लक्ष्य शहर में विभिन्न बीमारियों की व्यापकता की निगरानी व नियंत्रण करना है और जरूरतमंद रोगियों को सेवाएं प्रदान करना है। तदनुसार "हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे "अपना दवाखाना" स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा अधिकारी, अधीक्षक नर्स, बहुउद्देश्यीय कर्मचारी, परिचारक / गार्ड और सफाई कर्मचारी के पद स्वीकृत किये गये हैं। अपना दवाखाना दोपहर 2.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक चालू रहेगा। चिकित्सा अधिकारी बुशरा सैयद ने बताया है कि इस दवाखाना में केवल बाह्य रोगी सेवाएं (मुफ्त जांच और उपचार) प्रदान की जाएंगी, जिसमें दवा, मुफ्त प्रयोगशाला जांच, गर्भवती माताओं की जांच, मानसिक स्वास्थ्य के लिए परामर्श सेवाएं आदि शामिल है। इस अवसर पर पालिका चिकित्सा डाॅ.बुशरा सैयद,डाॅ.जयवंत धुले, पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर