राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भिवंडी असंगठित कामगार विभाग के अध्यक्ष पद पर ग्यासुद्दीन अंसारी की नियुक्ति

भिवंडी ।। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष मो खालिद गुड्डू के प्रयत्न और विश्वास से असंगठित कामगार विभाग के‌ महाराष्ट्र प्रदेस अध्यक्ष राव साहेब दारकुंडे के हाथों पक्ष के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिती में ग्यासुद्दीन अंसारी को असंगठित कामगार विभाग भिवंडी शहर जिल्हा के अध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र दिया गया ।  पिछले कई महिनों से राकापा के शहर अध्यक्ष मो खालिद गुड्डु द्वारा पक्ष को नये सिरे से मजबूत व गतिशिल बनाने की प्रक्रिया सतत जारी है इस संदर्भ में उन्होंने काफी समय से रिक्त पदों पर योग्य पदाधिकारीयों की नियुक्ति को प्राथमिकता देने पर खास ध्यान दिया है ।   काफी समय से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से जुडे कर्मठ और पक्ष के प्रति समर्पित पदाधिकारी के रुप में अपनी पैठ और पहचान बना चुके ग्यासुद्दीन अंसारी  भिवंडी पश्चिम विधान सभा के अध्यक्ष पद का काफी समय तक अपनी सेवा दे चुके हैं     शहर अध्यक्ष मो खालिद गुड्डु ने बताया की असंगठित कामगार विभाग का अध्यक्ष पद जिम्मेदारी भरा पद है और मै समझता हुं की ग्यासुद्दीन अंसारी के अंदर वह प्रतिभा और क्षमता है जो इस पद के अनुरुप और अनुकुल है आशा है की ग्यासुद्दीन अंसारी इस पद पर रहते हुए असंगठित कामगारों के हक व इंसाफ के लिए बेहतरीन कार्य करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करेंगें व पक्ष को मजबूत बनायेंगे ।

 इस बाबत अपनी मंशा जाहिर करते हुए ग्यासुद्दीन अंसारी ने कहा की किसी भी सेल का शहर जिल्हा अध्यक्ष पद चुनौती भरा होता है हमारे शहर अध्यक्ष ने हमारे उपर जो विश्वास व्यक्त किया है हमारी कोशिश होगी की इस पद का सम्मान करते हुए पुरी इमानदारी और जिम्मेदारी से इस पद का मान और अपने शहर अध्यक्ष का विश्वास कायम रखने की कोशिश करुंगा । राकापा शहर अध्यक्ष मो‌ खालिद गुड्डु द्वारा ग्यासुद्दीन अंसारी को असंगठित ‌कामगार विभाग अध्यक्ष बनाने के फैसले का पार्टी के सभी पदाधिकारीयों एवमं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट