
वैद्य की जड़ी बूटी नहीं कर सकी सड़कों के गड्ढों का इलाज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 05, 2024
- 324 views
भिवंडी। शहर की अधिकांश सड़कों पर गड्ढे होने के कारण दररोज यातायात जाम की समस्या से नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीमेंट कंक्रीट सड़कें तो जानलेवा साबित हो रही है। मिट्टी, पत्थर व पेवर ब्लाॅक लगा प्रशासन गड्ढे बुझाने हेत प्रयत्नशील है। इसके बावजूद गड्ढों की समस्या तो दूर की बात है, मिट्टी, पेवर ब्लाॅक लगाते ही सड़कों से नदारद हो जाते है। जिसके वजह से पहले की भांति से ज्यादा सड़कें पुनः खराब हो जाती है। कहीं- कही पूरी सड़क पानी में बह गई है। लोगों का कहना है कि गड्ढे भरने में प्रशासन केवल मलहम पट्टी करता रहा है। इसके पीछे पालिका प्रशासन बड़ा भष्ट्राचार करती रही है।
गौरतलब हो कि भिवंडी शहर महज 25 वर्ग किलोमीटर में फैला है। पालिका प्रशासन ने इसे पांच प्रभाग समिति में बांटकर रखा है। प्रत्येक प्रभाग समितियों में सहायक आयुक्त सहित उप शहर अभियंता बांधकाम, बांधकाम अभियंता व पानी पुरवठा इंजिनियर सहित तमाम अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। आश्चर्य की बात यह है की प्रभाग समितियों में केवल प्रभाग अधिकारियों का एकछत्र राज रहा है। उप शहर अभियंता, बांधकाम अभियंता व पानी पुरवठा इंजिनियर इन प्रभाग समितियों में वर्षो से गायब है। प्रभाग समितियों में इनकी उपस्थिति ना होने के कारण इन्हें शहर की वास्तविकता से जानकारी नहीं होती है।पालिका सेवा में अधिकांश अभियंता इसी शहर के होने के बावजूद इन्हें शहर की सड़कों के बारे में जानकारी ना होना आश्चर्य की बात मानी जाती है। पालिका सुत्रों की माने तो गणेश उत्सव शुरू होने के पहले शहर की सड़कों की मरम्मत कर ली जायेगी। अभी बरसात है जिसके कारण मरम्मत होने के बाद सड़कें पहले के भांति खराब हो रही है।
सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे होने कारण पूरे दिन की कमाई रिक्शा मेंटेनेंस मे चला जाता है। बारिश में पैसेंजर भी कब मिलते हैं। घर की दाल रोटी चलाने के लिए मजबूरन इन्हीं गड्ढों में अपनी ऑटो चलाना पड़ता है। नदी नाका से अंजूर फाटा, कल्याण नाका से राजनोली तक सड़कें पूरी तरह से जाम रहती है।
ऑटो रिक्शा ड्राइवर राम निवास
--------------------------------------------------
सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण यातायात जाम रहता है। इसी जाम में घंटों स्कूल के बच्चों फंसे रहते है जिसके कारण दररोज स्कूल पहुंचने में देरी हो जाती है।
स्कूली बैन ड्राइवर अजहर शेख।
-------------------------------------------------
रिपोर्टर