रामनगर चाविंद्रा रोड से डंपिंग ग्राउंड को शहर से बाहर स्थापित करने की मांग

भिवंडी ।। भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत रामनगर चाविंद्रा रोड क्षेत्र स्थित रहिवासी क्षेत्र में अवैध रूप से डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया है, हर समय उडने वाले धुआं, दुर्गंध तथा जमा कचरे के ढेर से क्षेत्र वासी विशेष रूप से यहां के स्कूली छात्रों के आरोग्य के लिए धोका बना हुआ है। गौरतलब है कि उक्त डंपिंग ग्राउंड के कारण लोग सांस लेने में, दमा, टी बी, सिरदर्द व आंखों में जलन आदि जैसी बीमारियों से परेशान हैं। इसी प्रकार इस डंपिंग ग्राउंड में हमेशा आग लगी रहती है जिसकारण अधिकतर शाम 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक जहरीला धुआं निकलने के कारण स्थानीय लोग धुएं से भयभीत हैं जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है। उक्त समस्याओं का समाधान करने के लिए भिवंडी डेवलपमेंट फ्रंट के संयोजक मो फाजिल अंसारी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को तथा भिवंडी मनपा आयुक्त मनोहर हिरे को ज्ञापन देकर उक्त डंपिंग ग्राउंड को तत्काल प्रभाव से शहर के बाहर स्थापित करने के लिए न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट