
नालियों का गंदा पानी घुसने से गांव वालों में आक्रोश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 06, 2024
- 410 views
ग्राम पंचायत कार्यालय में कचरा फेंक कर किया आन्दोलन
भिवंडी। भिवंडी तालुका के समृद्ध ग्राम पंचायत के नाम से मशहूर पूर्णा ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा अधूरे पड़े नाले व नालियों का बांधकाम समय रहते हुए पूरा नहीं करवाने से सड़क व नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। स्थानीय निवासी स्वप्निल वाफेकर ने इस समस्या को पिछले एक वर्षो से ग्राम पंचायत प्रशासन सहित सरपंच वैशाली पाटिल को मौखिक व लिखित रूप से निवेदन पत्र देकर अवगत करा रहे है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत प्रशासन इस समस्या को अनदेखा किया। इस मूसलाधार बरसात में नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। जिससे नाराज होकर स्वप्निल वाफेकर ने आज ग्राम पंचायत कार्यालय में कचरा फेंक कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया है। इसके साथ उन्होंन चेतावनी दी है कि इस गंदे पानी से निकलने वाली दुर्गंध से सभी ग्रामीण परेशान हैं अगर अगले दस दिनों में नालियों का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो ग्राम पंचायत और सरपंच द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का बैनर गांव की नुक्कड़ व नालियों पर लगाए जाएंगे। खास बात यह है कि जब यह आंदोलन चल रहा था तब ग्राम सेवक और उपसरपंच, सदस्य ग्राम पंचायत कार्यालय में मौजूद थे। लेकिन स्वप्निल वाफेकर को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया।
रिपोर्टर