
रोलेक्स कंपनी की घड़ी दिलाने के नाम पर 32 लाख की ठगी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 07, 2024
- 333 views
भिवंडी। पोलो मेटल ट्रेडिंग कंपनी का व्यवसाय करने वाले एक व्यक्ति को भिवंडी के एक शिक्षक ने रोलेक्स कंपनी की घड़ी खरीद कर देने के नाम पर विश्वास हासिल कर 37 लाख 12 हजार रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। निजामपुर पुलिस ने ट्रेडिंग कंपनी के मालिक रोहन गणपत डोंगरे की शिकायत पर शिक्षक यातिन विपीन हरनिया के खिलाफ ठगी सहित अनेक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक नवीं मुंबई के रहने वाले रोहन गणपत डोंगरे का पोलो मेटल ट्रेडिंग का व्यवसाय है। भिवंडी के अंजूर फाटा के रहने वाले शिक्षक यातिन बिपीन हरनिया ने उनकी पहचान थी। पिछले 20 मार्च 2024 को साजिदा मंजिल इस्लामपुरा परिसर में शिक्षक यतिन बिपीन हरनिया ने डोंगरे को विश्वास में लेकर रोलेक्स कंपनी की घड़ी दिलाने का भरोसा दिलाया और उनसे 37 लाख 12 हजार रूपये ले लिया। जिसमें से पांच लाख रूपये वापस किया बाकी रकम 32 लाख 12 हजार मांगने पर उन्हें धमकी दी और बकाया रकम वापस नहीं किया। पुलिस ने जांच कर यातिन बिपीन हरनिया के खिलाफ भादंवि की धारा 406,420,506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक डी.ए.बडगीरे कर रहे है।
रिपोर्टर