पॉवर लूम कारखाने व गोदाम में बन रही थी इंजेक्शन व दवाइयां

एफडीए की कार्रवाई से हुआ खुलासा 12 लाख 40 हजार का मुद्देमाल जब्त

भिवंडी।  ठाणे की एफडीए विभाग ने भिवंडी के रोशनबाग, फैजान कंपाउंड शहजाद मोमिन के गाले व बापगांव कल्याण के एक कारखाने में छापेमारी कर 12,40,450 रूपये कीमत के इंजेक्शन व दवाइयां तैयार करने वाले लिक्विड,रसायन, केमिकल्स आदि सामग्री को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। एफडीए ठाणे विभाग के सहायक आयुक्त राजेश बाबुराव बनकर की शिकायत पर भोईवाडा पुलिस ने निजामपुरा के रहने वाले इमरान शकील थोटे,शाकीब मोहत्तसीम बर्डी, शोहेब कमालूद्दीन अंसारी, अशरफी रफिक थोटे के खिलाफ गुन्हा रजि.क्रमांक 629/2024 औषधे व सौंदर्य प्रसाधन कायदा 1940 के कलम 18(सी) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक एफडीए विभाग की टीम ने लगभग पांच महीने पहले फैजान कंपाउंड, रोशन बाग स्थित शहजाद मोमिन के गाले में छापा मारा था। इसके आलावा अभी बापगांव कल्याण स्थित एक पॉवर लूम कारखाने में छापेमारी की थी‌। इस दरमियान 12 लाख 40 हजार 450 रूपये कीमत के इंजेक्शन तैयार करने में लगने वाले लिक्विड, रसायन,मिश्रण, प्लास्टिक की बोतलें व विभिन्न प्रकार के रसायन जब्त किये गये। बिना लाइसेंस के ही अपने आर्थिक लाभ हेतु इंजेक्शन व दवाइयां बनाई जा रही थी। जिसके कारण जीवित हानि हो सकती थी। इसकी जानकारी मिलने पर ठाणे एफडीए विभाग ने छापेमारी कर उक्त सभी कच्चा सामग्री जब्त कर ली है। इस घटना की जांच भिवंडी क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट