समान्य विभाग के प्रभारी सचिव ने संचालित योजनाओं का किया समीक्षा

 ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट 

शिवहर-- समाहरणालय,शिवहर के संवाद कक्ष मे सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना-सह-प्रभारी सचिव, शिवहर जिला मो० सोहैल कि अध्यक्षता एवं जिला पदाधिकारी, शिवहर पंकज कुमार  कि उपस्थिति मे बैठक का आयोजन किया गया।

 बैठक मे प्रभारी सचिव, शिवहर जिला द्वारा सर्वप्रथम बाढ़ पूर्व तैयारियों कि समीक्षा की गयी जिसमे उनके द्वारा कार्यपालक अभियंता, बागमती प्रमंडल को तटबंध सुरक्षा हेतु प्रतिदिन बागमती नदी के तटबंध की स्तिथि की प्रति किलोमीटर की प्रतिवेदन देने का निदेश दिया। 

उन्होंने कार्यपालक अभियंता, बागमती प्रमंडल को कटाव निरोधी सामग्रीयों को प्रयाप्त मात्रा मे उपलब्ध कराने का निदेश दिया तथा कटाव निरोधी कार्य हेतु चयनित संवेदक के साथ बैठक कर उनकी पूरी सूची(दूरभाष संख्या)के साथ प्राप्त करने का निदेश दिया।उन्होंने तटबंध क्षेत्र मे आने वाले सभी थानो के थानाअध्यक्षो को लगातार दिन रात गश्ती करने का निदेश दिया।

उन्होंने सिविल सर्जन, शिवहर को सभी दवाओं की पर्याप्त मात्रा मे उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया। प्रभारी सचिव, शिवहर ने "बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड" एवं कुशल युवा कार्यक्रम" मे प्रगति लाने का निदेश सम्बंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, लघु सिचाई विभाग, शिवहर को हर खेत तक सिचाई का पानी पहुंचाने का काम को 15 सितम्बर तक पूरा करने का निदेश दिया ताकि किसानों को अपने खेतों तक प्रयाप्त मात्रा मे पानी उपलब्ध हो सके। साथ ही उन्होंने राजकीय नलकूप योजना के अंतर्गत सभी नलकूपों को शीघ्र ठीक कराने का निदेश दिया।

उन्होने कार्यपालक अभियंता, विधुत विभाग, शिवहर को सोलर लाइट लगाने वाले एजेंसी के एडमिन का दूरभाष संख्या सोलर लाइट के पोल पर पेंट से लिखवाने का आदेश दिया ताकि सोलर लाइट के ख़राब होने पर आमजनों को उसकी मरम्मति हेतु सम्बंधित एजेंसी के एडमिन से समपर्क करने मे कठिनाई ना हो।

इसके साथ-साथ प्रभारी सचिव, शिवहर द्वारा "हर घर नल का जल योजना","जल जीवन हरियाली योजना","डीजल अनुदान योजना" इत्यादि योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक मे पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय,उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा,अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल एवं जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट