
बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय भरन्दुआ के बच्चों को पृथ्वी को बचाने के लिए 11 संकल्प दिलवाया गया
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 10, 2024
- 170 views
जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
रोहतास-: नगरपंचायत चेनारी के मध्य विद्यालय भरन्दुआ के प्रधानाध्यापक अशोक प्रसाद द्वारा बिहार पृथ्वी दिवस पर प्रार्थना के समय सभी बच्चों को पृथ्वी को बचाने के लिए 11 सूत्री शपथ दिलवाया गया। प्रत्येक साल 9 अगस्त को विद्यालय में बिहार पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। आज मध्य विद्यालय भरन्दुआ के बच्चे पृथ्वी को बचाने के लिए संकल्प लिए। ये बच्चे 2011 से ही संकल्प लेते आ रहे हैं।
बताते चलें कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए करो या मरो की तर्ज पर बिहार दिवस मनाने की घोषणा की थी। तब से बच्चे और शिक्षक संकल्प लेते आ रहे हैं। स्कूली बच्चों को जो 11 सूत्री संकल्प दिलाए गए उसमें प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा को लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल कर वृक्ष बनाने,अपने आस पास के तालाब,नदी,पोखर एवं अन्य जल स्रोतों की भी प्रदूषित नहीं करने और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करने, अपने घर और विद्यालय आस पास में वर्षा के जल संचय के लिए अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करने,बिजली का उपयोग आवश्यकता के अनुसार ही करने,अपने घर,विद्यालय एवं आस पड़ोस को स्वच्छ रखने,प्लास्टिक,पॉलीथिन का उपयोग बंद कर कपड़े और कागज के थैले का उपयोग करने,जीव जंतुओं व पशु पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखने,नजदीक के कार्य पैदल अथवा साईकिल से ही करने,कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करने,खुले में शौच नहीं कर शौचालय का उपयोग करने समेत अन्य संकल्प शामिल हैं। इस अवसर पर विधालय में नुक्कड नाटक, रंगोली, गीत-संगीत, चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। रंगोली में सुषमा, नेहा , हीना, काजल प्रथम स्थान, गीत में नेहा,मंशा प्रथम स्थान, नाटक में आर्दश, त्रृषी , सुहानी, दीपक, विवेक, बिटु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मौके पर सुजाता, अफजल,बनारसी राम, राम जी सिंह, मो सदमान, ललिता, तस्लीम, आरिफ सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे। सभी विजेताओं को प्रधानाध्यापक अशोक प्रसाद द्वारा मेडल, काँपी-कलम देकर पुरस्कारित किया गया।
रिपोर्टर